प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को यूरिया गोल्ड की सौगात दी है.
पीएम ने गुरुवार को सल्फर कोटेड यूरिया 'यूरिया गोल्ड' लॉन्च किया, यह नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा.
यूरिया गोल्ड सल्फर से कोटेड यूरिया की एक नई किस्म है जो मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेंगी.
ये बहुत ही किफायती है और पौधों में फर्टिलाइजर की खपत को कम करता है. साथ ही फसल की गुणवत्ता को बढ़ाता है.
सल्फर कोटेड गोल्ड यूरिया पौधों में नाइट्रोजन की कमी पूरी करता है.
यूरिया गोल्ड में ह्युमिक एसिड को फर्टिलाइजर के रूप में शामिल करने से पौधों का जीवनकाल बढ़ जाता है.
15 किलोग्राम यूरिया गोल्ड 20 किलोग्राम परंपरागत यूरिया के बराबर फायदा देता है.
यूरिया गोल्ड धीरे-धीरे गलता है जिसके कारण लंबे समय तक पौधे को पोषण मिलता है.
सल्फर कोटिंग होने से फसल को सल्फर का पोषण भी मिलता है इससे यूरिया का इस्तेमाल कम होगा और कृषि उत्पादन बढ़ेगा.
सरकार ने यूरिया सब्सिडी की कीमत तय की है जो कि 45 किलोग्राम के बैग के लिए 242 रुपये है.