प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून 2023 तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे.
पीएम मोदी 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. जहां भारतीय-अमेरिकियों का एक समूह उनका स्वागत करेगा.
21 जून को पीएम मोदी न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.
21 जून को ही पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ रात्रिभोज करेंगे.
पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस जाएंगे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा.
पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी 23 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राज्य सचिव एंटनी बिल्नकेन के साथ लंच करेंगे.
23 जून को प्रधानमंत्री मोदी कुछ कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. वह इसी दिन प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी मिलेंगे.
पीएम मोदी 24-25 जून 2023 तक अरब गणराज्य मिस्र की राजकीय यात्रा करने के लिए काहिरा जाएंगे. मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी.