पीएम मोदी की देश के लिए खास योजनाएं

(Photos: Pixels/Pixabay)

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस है. मोदी काल में कई ऐसी योजनाओं का अपनाया गया जो समाज के हित में हैं.

आज बात करेंगी उन्हीं योजनाओं की.

1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह योजना 15 जनवरी, 2015 में शुरू की गई थी. यह लड़को-लड़कियों के गिरते अनुपात को देखते हुए लाई गई थी. इसका मकसद था बच्चियों को बचा कर, उन्हें पढ़ाकर सशक्त करना.

2. मेक इन इंडिया इससे कारोबार करने में आसानी हुई है, साथ ही विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमिता गतिविधियों को समर्थन देने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिला है.

3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्नत सिंचाई सुविधाओं और बाजार में उपलब्ध सिंचाई प्रौद्योगिकियों के माध्यम से खेती से उपज बढ़ाना है. 

4. डिजिटल इंडिया परियोजना का लक्ष्य भारत को एक डिजिटल रूप से सशक्त समाज बनाना है, जिसमें ज्ञान अर्थव्यवस्था के लिए आईसीटी उपकरण हों.

5. प्रधानमंत्री जन धन योजना इसका मकसद बैंकिंग सुविधाओं से वंचित आबादी तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने की थी. साथ ही देश भर में बचत और संस्थागत ऋण तक पहुंच के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके. यह 28 अगस्त, 2014 में लागू की गई थी.