पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को गिफ्ट  की गोंड पेंटिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को मध्यप्रदेश की गोंड पेंटिंग उपहार में दी. 

गोंड पेंटिंग मध्यप्रदेश की आदिवासी चित्रकला है और देश-दुनिया में प्रसिद्ध है.

गोंड शब्द की उत्पत्ति द्रविड़ शब्द कोंड से हुई है, जिसका अर्थ हरा पहाड़ है. 

गोंड जनजाति समुदाय के लोग अपने घरों की दीवारों और फर्शों पर बिंदुओं और रेखाओं को उकेर कर यह पेंटिंग बनाते हैं. 

इसमें प्राकृतिक रंगों और अन्य सामग्रियों जैसे लकड़ी का कोयला, रंगीन मिट्टी, पौधों के रस, पत्तियों, गोबर, चूना पत्थर के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. 

हालांकि, अब इस चित्रकला को आधुनिक रूप दिया जा रहा है और गोंड पेंटिग्स बनाई रही हैं. 

इन पेंटिग्स में बनी कलाकृतियां लोक कथाओं या आदिवासी परंपराओं पर आधारित होती हैं.

गोंड कला की बारीकियां इसे दूसरी कलाओं से अलग बनाती हैं. हर कलाकार का अपना एक अलग तरीका होता है जिससे उसकी पहचान होती है.

आपको बता दें कि गोंड कला को Geographical Indication या GI Tag भी मिल चुका है.