'The Elephant Whisperer' वाले कपल बोमन-बेली से मिले PM Modi
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा का आनंद उठाया.
पीएम मोदी ने मुदमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप का दौरा भी किया. यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाला रघु भी रहता है.
'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है.
फिल्म एक कपल की कहानी को दर्शाती है, जो एक हाथी के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालता है.
पीएम मोदी ने फेसबुक पर बोम्मन और बेल्ली के साथ प्यारी-प्यारी फोटो शेयर की है.
कुछ फोटोज में पीएम मोदी हाथी को प्यार से सहलाते दिख रहे हैं.
फोटोज को शेयर कर पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा- बोमन और बेल्ली के साथ बोम्मी और रघु से मिलकर बहुत खुशी हुई.