Poco लाया नया 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम

शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन Poco M6 Pro 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 

Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें कोर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.

फोन के पीछे की तरफ 50MP+2MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है,जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Poco M6 Pro 5G को  Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है, जो Android 13  पर बेस्ड MIUI 14 रन करता है. 

फोन में दूसरे खास फीचर्स साइड-माइंटेज फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग और IR ब्लास्टर दिया गया है. 

फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन के बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले की कीमत 9,999 रुपये हैं. 

Poco M6 Pro 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हैं. यह दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. 

इसकी सेल 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है. ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं.