क्या भारत का हर सांप जहरीला है?

(Photos Credit: Getty)

सांप का नाम सुनते ही हर किसी को एक डर सा लगने लगता है.

यह डग लगना जाहिर सी बात है क्योंकि अगर कोई आपसे जहरीली चीज़ की बात करें को आप डरेंगे ही.

और एक बार सोचिए कि अगर कोई सांप को आप पर फेंक दे तो आपकी क्या हालत होगी.

लेकिन अगर सांप की प्रजति भारतीय है तो फिर आपको डरने की जरूरत नहीं.

क्योंकि जिस जहर से आप डर रहे थे वह भारतीय सांपों में पाया ही नहीं जाता.

ऐसा नहीं कि हर सांप बिना जहर का होता पर केवल कुछ ही सांप जहरीले होते हैं.

चलिए आपको भारत के उन जहरीले सांपों के नाम बताते हैं.

भारत के केवल करैत, कोबरा, रसेल वाइपर और सा स्केल वाइपर ही जहरीले होते हैं.