इंसान भले ही कितना भी ताकतवर हो जाए लेकिन वो प्रकृति के सामने कुछ नहीं है.
ये प्रकृति का गुस्सा ही था कि एक पूरा शहर पत्थर में तब्दील हो गया था.
इटली के पॉम्पी शहर में रहने वाला हर शख्स पत्थर बन गया था.
ये इतनी बड़ी ट्रेजेडी थी कि चंद पलों में 20 हजार लोग पत्थर बन गए थे.
दरअसल, पॉम्पी में ये घटना 79 ईस्वी में हुई थी.
शहर पल भर में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से खत्म हो गया था.
इस शहर के हर इंसान को ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा निगल गया था.
इतना ही नहीं लोग 13 से 20 फीट नीचे दब गए थे.
कई रिपोर्ट के मुताबिक, जब ज्वालामुखी फटा तब तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था.
20 हजार लोग ज्वालामुखी के लावे की वजह से पत्थर में बदल गए थे.