अभिनेत्री पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं. 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से उनका निधन हो गया है.
पूनम पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली थी. उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर चुना.
फिल्मों के अलावा वे टीवी शो से खूब पैसा कमाती थीं. यहां तक वो कंगना रणौत के शो लॉकअप का हिस्सा रही थीं.
लॉकअप शो के लिए पूनम पांडे को हर सप्ताह करीब तीन लाख रुपये मिलते थे. इसके अलावा पूनम पांडे मैग्जीन के फोटोशूट से भी कमाई करती थीं.
पूनम पांडे का एक एप भी है. अभिनेत्री की सबसे ज्यादा कमाई इसी एप से होती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे अपने पीछे करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गई हैं.
अभिनेत्री कंगना रणौत ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है, 'एक युवा अभिनेत्री को कैंसर से खोना बहुत दुखद है, ओम शांति'.
पूनम पांडे के निधन की खबर पर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं. उनकी पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किए और लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि ये किसी तरह की फेक न्यूज या मजाक न हो.
फैंस ने लिखा कि अभी दो-तीन दिन पहले उन्हें मुंबई में देखा गया था, इसलिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है.
पूनम के इंस्टा हैंडल पर भी तीन दिन पहले उनका वीडियो पोस्ट किया गया था और सात दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की गई थी.