बुलंदशहर में घूमने की पॉपुलर जगहें

(Photo Credit Social Media)

उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर बुलंदशहर है. इसका इतिहास करीब 1200 साल पुराना बताया जाता है.

गंगा और यमुना नदी के किनारे स्थित बुलंदशहर पौराणिक जगहों के लिए भी जाना जाता है.

दिल्ली से करीब 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुलंदशहर टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है.

आइए जानते हैं बुलंदशहर के कुछ खास जगहों के बारे में, जहां आप घूमने जा सकते हैं.

खुर्जा देवी मंदिर बुलंदशहर के खुर्जा तहसील में स्थित है. यह लोगों की प्रमुख आस्था का केंद्र है.

चिल्ड्रेन पार्क बुलंदशहर की गंगा नगर कालोनी में स्थित है. यह बच्चों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.

कुचेसर का किला को राव राज विलास के नाम से भी जाना जाता है. 1734 में बना यह किला चारों ओर से 100 एकड़ में फैले आम के बागों से घिरा हुआ है.

खुर्जा पॉटरी उद्योग की क्रॉकरियां देश ही नहीं बल्की विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. खुर्जा में बनने वाली क्रॉकरियों में हर साल नए डिजाइन और प्रोडक्ट तैयार होते हैं.

काला आम चौराहा को आजादी के आंदोलन के लिए जाना जाता है. पहले इसका नाम कत्ले आम चौक था. बाद में इसका नाम काला आम रखा गया.

बरन टॉवर एक क्लॉक टॉवर है, जो बुलंदशहर के बीच में बने माल्का पार्क में स्थित है. इसे देखने भी बहुत लोग आते हैं.