महाकुंभ स्नान के लिए कितना चलना पड़ेगा

(Photos Credit: Getty/PTI)

प्रयागराज के महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है.  

संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा रहा है.  

शहर और मेला क्षेत्र को पूरी तरह से नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है.  

श्रद्धालु 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर मेले में पहुंच रहे हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेले के अंदर भी संगम तट तक पहुंचने के लिए 5 से 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.  

मौनी अमावस्या के हादसे के बाद इस बार प्रशासन ने कड़ी सावधानी बरती है.  

सख्त क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है ताकि कोई अनहोनी न हो. 

श्रद्धालुओं को पहले दारागंज की ओर भेजा जा रहा है.  वहां से उन्हें संगम तट पर सुरक्षित ढंग से लाया जा रहा है. 

इस व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को अधिक दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है.  

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.