प्रेमानंद जी महाराज का  रियल नाम क्या है?

(Photos Credit: flickr/Getty)

भारत साधु-संतों का बसेरा है. देश भर में लाखों साधु-संत हैं. इनमें से कुछ बहुत ज्यादा फेमस है.

प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता. प्रेमानंद के विचारों से लोग लगातार रूबरू होते रहते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. बड़ी संख्या में लोग महाराज जी के दर्शन के लिए आते हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्रिटी भी प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में आते हैं.

सभी लोग महाराज जी को प्रेमानंद जी के नाम से जानते हैं लेकिन ये उनकी असली नाम नहीं है.

प्रेमानंद जी महाराज का दरबार वृंदावन में है. प्रेमानंद जी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं.

प्रेमानंद जी महाराज के बचपन का नाम अनिरुद्ध पांडे है. महाराज जी की बचपन से ही अध्यात्म में ज्यादा रुचि थी. 

13 साल की उम्र में प्रेमानंद जी महाराज ने घर छोड़ दिया और सन्यासी बन गए. उन्होंने अपना नाम आर्यन ब्रह्मचारी रख लिया.

वाराणसी में सन्यासी का जीवन बिताने लगे. भिक्षा मांग खाना खाते थे. कई बार भूखे पेट भी रहना पड़ता था.

प्रेमानंद जी महाराज के गुरु श्रीहित गौरांगी संत महाराज हैं. वहां से वो कृष्ण भक्ति की ओर मुड़ गए.

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन लोगों को काफी पसंद आते हैं. महाराज जी राधा वल्लभ सम्प्रदाय से जुड़े हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करती है.