बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने से पहले ऐसे करें तैयार

बच्चे को पहली बार प्री-स्कूल भेजने से पहले कुछ जरूरी सेल्फ-हेल्प स्किल्स को सिखाना चाहिए.

बच्चे को हाथ धोना, टॉयलेट का इस्तेमाल करना, जूते-मोजे पहनना और टेबल पर बर्तनों के इस्तेमाल के तरीके सिखाएं.

प्री-स्कूल के पहले दिन बच्चे को चीजों को ऑर्गनाइज करना सिखाना चाहिए. 

अपने बच्चे को कभी भी खेल-खेल में किसी को पलट कर मारने के लिए न कहें.

बच्चे को स्कूल में सभी के साथ मिलकर प्यार से रहने के बारे में सिखाएं. 

बच्चे को सिखाएं कि जब आपको कोई चीज देता है या फिर कोई आपकी मदद करता है तो उसे थैंक्यू जरूर कहें.

बच्चे को स्कूल में कोई गलती पर सॉरी बोलना सिखाएं. 

बच्चा अभी छोटा है तो बैग में नैपकिन जरूर रखें, ताकि हाथ गंदे होने पर वह साफ कर पाए.