(Photos Credit: Pixabay)
इलेक्ट्रिक स्कूटियों की कीमत भारत में ₹50,000 से शुरू होकर ₹1.5 लाख तक जाती है.
एंट्री-लेवल स्कूटियों में Hero Electric, Okinawa, और Ampere जैसे ब्रांड शामिल हैं.
Bajaj Chetak और Ather 450X जैसी प्रीमियम स्कूटियां थोड़ी महंगी होती हैं.
कीमत बैटरी की क्षमता, रेंज और ब्रांड के अनुसार बदलती है.
आमतौर पर 60–100 किलोमीटर तक की रेंज वाली स्कूटी ₹70,000–90,000 के बीच मिलती है.
फास्ट चार्जिंग वाली स्कूटियां महंगी होती हैं लेकिन सुविधाजनक भी.
कुछ राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सब्सिडी भी देती हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट्स और लोकल डीलर से कीमत की तुलना करना फायदेमंद होता है.
पेट्रोल की बचत को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटी एक समझदारी भरा निवेश है