पृथ्वी शॉ ने मांजरेकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
By: Shashi Kant
देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया है.
रणजी ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ ने सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने असम के खिलाफ 379 रन की पारी खेली है.
पृथ्वी शॉ ने 379 रन बनाने के लिए 383 बॉल का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए.
ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ ने त्रिपुरा के समित गोहेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. साल 2016 में गोहेल ने 359 रन की नाबाद पारी खेली थी.
पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर संजय मांजरेकर के नाम था. उन्होंने साल 1990-91 में 377 रन बनाया था.
रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भाऊसाहेब निम्बलकर के नाम हैं.
साल 1948 में महाराष्ट्र के लिए भाऊसाहब निम्बलकर ने एक पारी में 443 रन की पारी खेली थी.
पृथ्वी शॉ पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास में 300 रन, लिस्ट ए में 200 रन और टी20 में 100 रन बनाए हैं.