फ्लाइट में बैन हैं  ये चीजें

(Photos credit: Unsplash /Pixels)

फ्लाइट सबसे जल्दी पहुंचाने वाला साधन है. फ्लाइट्स से लंबी दूरी की यात्रा में काफी कम समय लगता है.

हवाई यात्रा हर किसी को पसंद होती है. अगर पहली बार फ्लाइट से यात्रा करते हो तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाती है.

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको फ्लाइट्स और एयरपोर्ट के नियम पता नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं.

कई चीजें हैं जिनको फ्लाइट्स में ले जाना मना है. काफी लोगों को पता नहीं होता है कि फ्लाइट्स में कौन-सी चीजें बैन हैं.

हम आपको उन चीजों के बारे में बता देते हैं जिनको आप फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं. ये चीजें अगर आप फ्लाइट में ले जाते हैं तो जेल भी हो सकती है.

1. नशीले पदार्थ फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशील पदार्थ को नहीं ले जा सकते हैं जैसे दारू, सिगरेट, तंबाकू, गांजा और हीरोइन. इन नशीले पदार्थ के साथ पकड़े जाते हैं तो एक्शन लिया जाएगा.

2. नारियल नारियल इकलौता ऐसा फल है जिसको आप फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं. नारियल में आग लग सकती है इसलिए इसे फ्लाइट में नहीं ला सकते है.

3. धारदार चीजें फ्लाइट में धारदार चीजें जैसे कटर, ब्लेड, कैंची, चाकू आदि के ले जाने पर सख्त मनाही है. इनको आप फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं.

4. पेपर स्प्रे कुछ लोग बचाव के लिए अपने साथ पेपर स्प्रे रखते हैं. फ्लाइट में पेपर स्प्रे को भी नहीं ले जा सकते हैं. इसके अलावा छड़ी को भी आप फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं.

5. आग जिन चीजों से आग लगती हैं, उनको फ्लाइट में ले जाना सख्त मना है. फ्लाइट में आप अपने साथ माचिस, लाइटर और थिनर जैसी चीजें साथ नहीं ले जा सकते हैं.