पार्टनर से भूलकर भी ना करें ये वादे
By: Shivanand Shaundik
वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
इस दिन को मनाने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है झूठे प्रॉमिस न करना.
बहुत लोग ऐसे होते है जो प्यार में बड़े-बड़े वादे कर जाते है. यही नहीं बल्कि, कुछ लोग साथ-साथ जीने मरने की कसमें भी खा लेते है.
कई लोग ऐसे भी होते है जो वादे करके उन्हें पूरी तरह से निभाते है तो कुछ लोग अपने साथी को बीच भंवर में छोड़कर चले जाते है.
हालांकि, किसी की ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसे मोड़ आ जाते है जंहा उन्हें अपने साथी से किये हुए वादे को भुलकर आगे बढ़ना होता है फिर चाहे उनका पार्टनर उन्हें गलत समझे या सही.
मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा, यह उन सबसे आम वादों में से एक है जो कपल्स एक-दूसरे से जरूर करते हैं, लेकिन ऐसे प्रॉमिस ना करें जिन्हें लेकर आप आश्वस्त ना हों.
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, ऐसा कहकर आप अपने साथी की अपेक्षाएं बढ़ाएंगे और वे आपसे हर समय उनके साथ रहने की अपेक्षा करेंगे.
यदि किसी कारणवश आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनको बुरा लग सकता है.
मैं नहीं पीऊंगा, अपने साथी को वादा करने के बजाय कि आप शराब नहीं पीएंगे, यह खुद से कहें और अपने भले के लिए करें.
मैं आपसे कभी झूठ नहीं बोलूंगा, ऐसा अपने पार्टनर से कभी ना कहें, क्योंकि जाने-अनजाने आप कभी ना कभी झूठ बोल ही देते हैं.