pTron ने अपने नए ईयरबड्स pTron Zenbuds Pro 1 Max को लॉन्च किया है.
कंपनी दावा करती है कि चार्जिंग के साथ इसमें कुल 80 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है.
इस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है, जो बाहर के शोर को 30dB तक कम कर देता है.
इसमें एनवायरनमेंट नॉइस कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को कम करती है.
ये बेहतर तरह से साउंड क्वालिटी को डिलीवर करें, इसलिए इसे सबसे एडवांस 13MS बेस बूस्टेड ड्रावइर्स से लैस किया गया है.
चार्जिंग केस में 600mAh की बैटरी दी गई है, जो USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
कंपनी का कहना है कि इसे महज 10 मिनट तक चार्ज करके 320 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें बेस्ट-इन-क्लास 45ms लो लेटेंसी और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
pTron Zenbuds Pro 1 Max की कीमत 1499 रुपये है. कंपनी इन्हें तीन कलर- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है.