Photo Credits: Facebook/Instagram
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले प्रदीप जाधव अपनी ब्रांड ‘Gigantiques’ के तहत इंडस्ट्रियल वेस्ट को अपसायकल करके, फर्नीचर और होम डेकॉर बना रहे हैं.
साल 2018 में उन्होंने अपना यह Waste to Furniture बिजनेस शुरू किया था और वह पुराने और बेकार टायर, बैरल (ड्रम) और कार या बाइक के कल-पुर्जों का इस्तेमाल करके अलमारी, सोफे, टेबल-चेयर आदि बना रहे हैं.
मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर प्रदीप एक MNC में काम कर रहे थे जब उन्हें एक YouTube Video से इस तरह के फर्नीचर बिजनेस का आइडिया मिला.
प्रदीप ने अपनी नौकरी के साथ-साथ यह काम शुरू किया. उन्होंने पहले खुद इस तरह के फर्नीचर के लिए डिजाइन तैयार किए और अपनी कंपनी रजिस्टर कराई.
प्रदीप ने अपने फर्नीचर की मार्केटिंग के लिए Social Media का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कीं ताकि लोगों को इस बारे में पता चले.
उन्हें अपना पहला ऑर्डर एक कैफे के लिए चेयर-टेबल तैयार करने का मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अब उन्होंने कैफे और घरों आदि के फर्नीचर के साथ-साथ डेकॉर के ऑर्डर्स भी मिलते हैं. वह 500 से ज्यादा ऑर्डर्स पूरा कर चुके हैं.
प्रदीप की कंपनी का बनाया फर्नीचर और डेकॉर एकदम अलग और हटकर है. साथ ही, यह वेस्ट को रिसायकल करके बन रहा है तो पर्यावरण के लिए भी सही प्रैक्टिस है.
अपने इस बिजनेस से प्रदीप सालाना लाखों की कमाई कर रहे हैं और बहुत से लोगों को रोजगार दे रहे हैं.