पुराना चालान माफ कैसे कराएं?

((Photos Credit: PTI/Unsplash)

अगर आपके ऊपर ट्रैफिक चालान लंबित हैं, तो लोक अदालत में सुलह का मौका मिलता है.

लोक अदालत हर महीने या तिमाही में अलग-अलग शहरों में लगती है.

ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लोक अदालत में आवेदन कर सकते हैं.

E-Court की वेबसाइट पर जाकर लोक अदालत की तारीखें चेक करें.

चालान की कॉपी और जरूरी दस्तावेजों के साथ अदालत में जाएं.

जज और पुलिस अधिकारी चालान पर सुनवाई कर सकते हैं.

कई मामलों में भारी छूट देकर चालान माफ या कम कर दिया जाता है.

लोक अदालत में मामला सुलझाने के बाद दोबारा वही चालान नहीं लगाया जाता.

लोक अदालत में केस निपटाने का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता.

चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही सबसे अच्छा तरीका है.