पुतिन की ऐसी सुरक्षा...परिंदा भी पर नहीं मार सकता

By- GNT Digital

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

व्लादिमीर पुतिन मध्य मास्को में स्थित बड़े सरकारी परिसर क्रेमलिन में रहते हैं.

पुतिन जहां रहते हैं वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इसलिए यूक्रेन की ड्रोन हमले की साजिश नाकाम साबित हो हुई.

बताया ये जा रहा है कि यह हमला पुतिन को मारने की साजिश के तहत किया गया. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा बेहद उच्च कोटि की है.

पुतिन क्रेमलिन में भी लंबे काफिले के साथ घूमते हैं. रूसी राष्ट्रपति के हर कदम पर सैकड़ों बॉडीगार्ड परछाई की तरह साथ रहते हैं. 

रूस की राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के लिए फेडेरल प्रोटेक्टिव सर्विस जिम्मेदार है. जिसमें 50,000 कर्मचारी काम करते हैं.

पुतिन की सुरक्षा में लगे गार्ड्स के पास 9 एमएम गुरजा पिस्टल होती है जो एक मिनट में 40 राउंड फायर कर सकती है.

पुतिन जिस कार से यात्रा करते हैं, उसका वजन 7 टन है. ये कार बम, गोली और रासायनिक हमलों को आसानी से झेल सकती है. पुतिन जिस कार से चलते हैं, उसे रूसी कंपनी ऑरस सीनेट बनाती है.

पुतिन जहां रहते हैं उस इमारत की छत पर एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम लगे हैं. पुतिन जहां जाते हैं उस जगह की बेहद गहन जांच होती है.