ये हैं भारत के टॉप 3 एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स

(Photos Credit: Wikipedia/Youtube

QS World University Rankings 2024 में दुनियाभर से अलग-अलग देशों के एजुकेशनल संस्थानों को रैंकिग दी गई है. 

इस लिस्ट के आधार पर भारत के टॉप 10 एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की बात करें तो इसमें IIT दिल्ली ने बाजी मारी है. भारत में IIT दिल्ली टॉप पर है.

हालांकि एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में IIT दिल्ली 44वीं रैंक पर है. 

इसी तरह IIT, बॉम्बे देश में नंबर 2 पर है लेकिन एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 48वें नंबर पर है. 

IIT मद्रास भारत की तीसरी टॉप युनिवर्सिटी है, जिसकी एशिया टॉप 100 में 56वां रैंक है.

इनके अलावा, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 62 वीं रैंक मिली है और IIT, कानपुर को 67वीं रैंक मिली है. 

वहीं, एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की बात करें तो चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी का नाम लगातार दूसरे साल एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में आया है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और तीसरे नंबर पर है नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर.

एशिया टॉप 100 में NTU, सिंगापुर और चीन की सिंगुआ यूनिवर्सिटी चौथे नंबर पर हैं.