क्यों नहीं खानी चाहिए  ये दवाई

Photos: Pixabay/Pexels

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया.

टेस्ट में 53 दवाओं को फेल कर दिया गया है.

इसमें कई आम दवाइयां है. जिन्हें हम आमतौर पर खाते है. इनमें से कुछ के नाम हैं.

पैरासिटामोल

पेन किलर डिक्लोफेनेक

एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल

पैन्टोसिड टैबलेट

कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट

इनके अलावा कई और दवाइयां हैं जिन्हें सेहत के लिए हानिकारक बताया गया है.