राधा रानी के नामों पर रखें बेटी का नाम, बरसेगी कृपा 

Photo: Unsplash/Pinterest

अगर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है और आप उसके नामकरण की तैयारी कर रहे हैं तो आप श्री राधा रानी जी के नाम से प्रेर‍ित सुंदर नाम उसे दे सकते हैं. 

कहते हैं कि बिना राधा रानी की कृपा के श्रीकृष्ण की कृपा भी नहीं मिलती है. ऐसे में, अपनी बिटिया को राधा जी का नाम देने से आपकी जुबान पर हमेशा उनका नाम रहेगा. 

आज हम आपको बता रहे हैं राधा रानी के कुछ अलग और निराले नाम, जो आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. 

धात्री (Dhatri) : ये राधा रानी के 108 नामों में से एक है. धात्री का अर्थ होता है, समस्‍त संसार की माता.

गौरांगी (Gaurangi) : राधा रानी गौर वर्ण की थीं. ऐसे में उनका एक नाम गौरांगी भी है. आप भी इस प्‍यारे से नाम को अपनी ब‍िट‍िया को दे सकते हैं.

अहारदा (Aharada): राधा रानी अन्नपूर्णा हैं, ऐसे में उनका नाम अहारदा है जिसका अर्थ है वह जो भोजन देता है और दूसरों को संतुष्ट करता है. 

कनुप्र‍िया (Kanupriya): ये नाम कृष्‍ण और राधा के म‍िलन से बना है. कनु-प्र‍िया यानी कान्‍हा की प्र‍िया. ये नाम आपकी ब‍िट‍िया पर खूब जंचेगा.

अमोहा (Amoha) : राधा रानी का ये नाम उनके स्‍वतंत्र रूप को दर्शाता है. अमोहा का मतलब होता है जो घबराहट, बैचेनी से मुक्‍त हो. जो मोह से मुक्‍त हो.

सेव्‍या (Sevya) : सेव्‍या का अर्थ होता है जो सर्वोच्‍च पूजनीय.