एशिया के टॉप 10 बीचेस में शामिल है भारत का ये बीच

Images Credit: Meta AI

एशिया के टॉप 10 बीचेस का नाम सामने आया है. इसमें भारत का एक बीच शामिल है. लेकिन ये बीच गोवा में नहीं है.

TripAdvisor’s Travelers’ Choice Best of the Best 2025 के रैंकिंग में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के एक बीच का नाम है.

इस बीच का नाम राधानगर है. यह एशिया का सबसे बेहतरीन बीचेस में से एक है.

स्वराज द्वीप का राधानगर बीच अपनी मुलायम, रेतीली सतह, साफ फिरोजा पानी और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है.

गोवा के भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों के विपरीत राधानगर बीच को शांति का बीच के तौर पर जाना जाता है. यहां शांति और सुकून मिलता है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर थाईलैंड के फुकेत में स्थिति बनाना बीच है. जबकि इंडोनेशिया का केलेंगकिंग बीच दूसरे नंबर पर है.

साउथ कोरिया का हैउंदे बीच तीसरे और फिलीपींस का व्हाइट बीच चौथे नंबर पर है.

राधानगर बीच को कम लोग जानते हैं. यह समुद्र तट करीब दो किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसे सनसेट प्वाइंट ऑफ इंडिया कहा जाता है.

इस बीच की रेत हाथीदांत की तरफ सफेद है. हरे पानी का संगम इसे एक खूबसूरत जगह बनाने में मदद करते हैं.