एयरफोर्स को मिले Rafale से ताकतवर है इसका नेवी वर्जन 

नौसेना के उपयोग में आने वाला राफेल का 'एम'  लड़ाकू विमान काफी एडवांस्ड है.

राफेल-एम बहुत कम जगह पर लैंड कर सकता है. यह 15.27 मीटर लंबा, 10.80 मीटर चौड़ा और 5.34 मीटर ऊंचा है. इसका वजन 10,600 किलोग्राम है.

इसकी रफ्तार 1,912 KMPH है और रेंज 3700 किमी से अधिक है.

यह 50 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ता है. राफेल-एम 304.8 मीटर प्रति सेकेंड की गति से आसमान की ओर जाता है. 

यह एंटीशिप स्ट्राइक के लिए सबसे उम्दा माना जा रहा है. इसे न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के नजरिए से भी डिजाइन किया गया है.

यह स्की टेक-ऑफ के लिए चार-पांच टन बाहरी भार (पूर्ण आंतरिक ईंधन के साथ) तक ले जा सकता है.

यह कम आंतरिक ईंधन के साथ अधिक हथियार ले जा सकता है.

राफेल-एम हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल उल्का, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें स्कैल्प और हैमर प्रिसिजन गाइडेड गोला-बारूद ले जा सकता है.

राफेल-एम में 30 मिमी कैलिबर की GIAT 30M/719B तोप लगी है. यह एक मिनट में 125 राउंड फायर करती है.