कोहली और रोहित भी नहीं तोड़ पाए द्रव‍िड़ का  यह रिकॉर्ड

क्रिकेट में 'म‍िस्टर वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रव‍िड़ आज 51 साल के हो गए हैं.

Credit: Social Media

द्रविड़ ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 509 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Credit: Social Media

इन 509 मैचों में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 48 शतक के साथ 24,208 रन निकले हैं.

Credit: Social Media

राहुल द्रविड़ के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें आजतक क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज नहीं तोड़ सके.

Credit: Social Media

राहुल द्रविड़ दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी 10 देशों के खिलाफ शतक लगाया है.

Credit: Social Media

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (13,288 रन) भी हैं.

Credit: Social Media

साथ ही राहुल द्रविड़ फीलिंग करते समय स्लिप में सबसे ज्यादा कैच पड़कने वाले खिलाड़ी (210 कैच ) भी हैं.

Credit: Social Media

राहुल द्रव‍िड़ ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बिना जीरो (0) या डक पर आउट हुए ब‍िना सबसे ज्यादा 173 पार‍ियां खेली थीं, जो एक रिकॉर्ड है.

Credit: Social Media

राहुल द्रव‍िड़ ने यह कारनामा 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 के बीच किया था.

Credit: Social Media