राहुल द्रविड़ कैसे बने भारतीय क्रिकेट की दीवार
By Surabhi
राहुल द्रविड़ क्रिकेट में सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है. उन्हें 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट पिच पर द्रविड़ का स्वभाव काफी कूल रहता था. उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड्स हैं आइए जानते हैं उनके बारे में...
द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश करने से पहले हॉकी खेली थी. वह हॉकी को लेकर काफी गंभीर भी थे और उन्होंने जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में अपने गृह राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी किया था.
द्रविड़ खेल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कुल 31, 258 गेंदों का सामना किया.
भारत के कोच एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 286 टेस्ट पारियों में कभी भी गोल्डन डक पर आउट न होने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है.
मिस्टर डिपेंडेबल के नाम टेस्ट में सबसे अधिक सौ रन की साझेदारी है. उनके नाम कुल 88 सौ रन हैं, जिनमें से 20 महान सचिन तेंदुलकर के साथ हैं.
उनके दोस्त प्यार से जैमी के नाम से पुकारते हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक फील्डर द्वारा सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम कुल 210 कैच हैं.
वह क्रीज पर सबसे अधिक मिनट बिताने वाले एकमात्र टेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने कुल 735 घंटे और 52 मिनट तक बल्लेबाजी की, जो 44,152 मिनट के बराबर है.
सचिन तेंदुलकर (200) के बाद 164 मैचों के साथ दूसरे सबसे अधिक कैप्ड भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हैं.
अर्जुन अवार्ड (1998), आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2004), पद्म श्री (2004), पद्म भूषण (2013) और आईसीसी हॉल ऑफ फेम (2018) पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित.