ये है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन

राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी रेलवे स्टेशन देश ऐसा अनोखा स्टेशन है जो दो राज्यों में पड़ता है.

झालावाड़ जिले में पड़ने वाले इस स्टेशन पर आधी ट्रेन राजस्थान में खड़ी होती है, तो आधी मध्यप्रदेश में.

यहां टिकट देने वाला क्लर्क मध्यप्रदेश में बैठता है लेकिन टिकट लेने वाले यात्री राजस्थान में खड़े होकर टिकट लेते हैं.

पीएम मोदी ने कुछ स्टेशन के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी उसमें भवानी मंडी रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

भवानी मंडी (राजस्थान) के बाजार की दुकानों और मकानों दरवाजा मध्य प्रदेश के बसौदा मंडी में खुलता है.

दोनों शहर आपस में जुड़े हुए हैं. फर्क बस इतना है कि दोनों कस्बो का नाम और राज्य अलग-अलग है.

राजस्थान में अपराध करने वाला मध्यप्रदेश में छुप जाता है मध्य प्रदेश मे अपराध करने वाला राजस्थान मे छुप जाता है.

दोनों स्टेट्स के बॉर्डर जुड़े होने से जहां कुछ फायदा है तो कुछ नुकसान भी है. भारत में यह अपनी तरह का इकलौता रेलवे स्टेशन है.