Photos: Meta AI/Unsplash
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सावन माह समाप्त हो जाता है.
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. लेकिन सलाह दी जाती है कि शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधनी चाहिए
रक्षाबंधन की तारीख और तिथि: इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3:04 AM से प्रारंभ होगी और इसी दिन रात 11:55 PM पर समाप्त हो जाएगी.
भद्रा का समय: इस साल भी रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. भद्रा सुबह 5:53 बजे से शुरू होगा और यह दोपहर 1:32 बजे तक रहेगा.
हालांकि, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में है, जिसे पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए सामान्यतः शुभ माना जाता है. लेकिन कई शुभ कार्यों में पाताल की भद्रा को नजरअंदाज नहीं करते हैं.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा. बहनें इस दौरान 7 घंटे 38 मिनट तक अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.
इस साल रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग बन रहे हैं: - शोभन योग: यह योग पूरे दिन रहेगा. - सर्वार्थ सिद्धि योग: प्रातः 5:53 AM से अगले दिन 8:10 AM तक. - रवि योग: प्रातः 5:53 AM से अगले दिन 8:10 AM तक.
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं, और भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
इस प्रकार, 2024 का रक्षाबंधन अनेक शुभ संयोगों और विशेष समय के साथ आ रहा है, जो इसे और भी खास बना देता है.