क्या रात में बांध
सकते हैं राखी?
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा के कारण दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा.
-------------------------------------
-------------------------------------
30 अगस्त को रक्षाबंधन तिथि की शुरुआत के साथ भद्रा शुरू हो जाएगी और रात 9.01 बजे तक भद्रा का साया रहेगा.
-------------------------------------
हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक काम भद्रा के दौरान करना अशुभ माना जाता है.
-------------------------------------
इसलिए 30 अगस्त को रात 9.01 बजे से अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे के बीच भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है.
कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या रात को राखी बांधना शुभ रहेगा? आइए जानते हैं रात में राखी बांध सकते हैं या नहीं.
-------------------------------------
हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का खास महत्व है. किसी भी त्योहार का उत्सव हो या दिवाली, नवरात्रि की पूजा सभी शुभ मुहूर्त में संपन्न किए जाते हैं.
-------------------------------------
शुभ मुहूर्त दिन का हो या रात का मुहूर्त में ही राखी बांधना शुभ माना जाता है.
-------------------------------------
रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को रात 9.01 बजे के बाद और 31 अगस्त को सुबह 7.05 से पहले राखी बांध सकते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
सेना प्रमुखों से PM मोदी ने क्या कहा?
भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर
भारत के 8 कलरफुर शहर, जरूर जाएं घूमने
सपने में सांप दिखना अच्छा या बुरा?