अयोध्या ही नहीं... इन जगहों पर भी हैं श्रीराम के मंदिर 

राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. 

राम नवमी पर अयोध्या सहित देश के प्रसिद्ध राम मंदिरों में लाखों श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हम आपको कुछ प्रसिद्ध राम मंदिरों के बारे में बता रहे हैं.

यूपी के अयोध्या में रामलला का जन्म हुआ था. यहां भव्य राम मंदिर है. यहां हर दिन राम भक्तों का तांता लगा रहता है. 

आंध्र प्रदेश स्थित कोदंडरामस्वामी मंदिर भगवान श्रीराम को समर्पित है. यहां प्रभु राम की पूजा धनुष के साथ की जाती है.

मध्य प्रदेश के ओरछा जिले में राजाराम मंदिर है.यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां श्रीराम की पूजा राजा के रूप में की जाती है. इस मंदिर में राजा राम को हर दिन गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

तमिलनाडु में रामास्वामी मंदिर स्थित है. इस मंदिर को दक्षिण भारत की अयोध्या कहा जाता है. यहां भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ ही भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां स्थापित हैं. सभी की पूजा साथ में होती है.

तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम के भद्राचलम में सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर है. इस जगह से ही भगवान ने लंका से माता सीता को वापस लाने के लिए गोदावरी नदी को पार किया था.

केरल के त्रिशूर जिले में त्रिप्रायर मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि यहां श्रीराम की मूर्ति को भगवान कृष्ण ने स्थापित किया था.

आप राम नवमी पर काशी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर और तमिलनाडु के रामेश्वर स्थित रामेश्वरम मंदिर में जाकर भी दर्शन कर सकते हैं.