ramadan
gnt

इन शायरियों के साथ कहें रमज़ान मुबारक

ramadan

रमज़ान का पवित्र महिना इस साल 22 मार्च से शुरू हो रहा है. 

ramadan

पूरे देश में रमज़ान बहुत उत्साह से मनाया जाता है. 

ramadan

इस्लामिक कैलेंडर में रमज़ान नौंवा महीना है और इसे बरकत का महीना भी कहा जाता है.

इस बार आप इन खास शायरियों के साथ अपनों को रमज़ान की मुबारक बात दें. 

बे ज़ुबान को जब वो ज़ुबान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरान देता हैबख्शने पे आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफ़े में गुनहगारों को रमज़ान देता है.

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी…

रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों,
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक

न रहेगा ये हमेशा कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां
गुज़र रहा है माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक