photo 1574 1710246907

रोजे में थूक निकलना सही या गलत

gnttv com logo
photo 1618 1710246907

रमजान का महीना शुरू हो चुका है. इस पाक महीने में मुस्लिम रोजा रखते हैं. 

photo 1602 1710246908

रोजा रखने के कई कठोर नियम है. कई लोगों को आपने कहते सुना होगा कि रोजा के दौरान लार या सलाइवा निगलने की भी मनाही होती है.

photo 1575 1710246907

चलिए जानते हैं क्या सच में लार निगलने से रोजा टूट जाता है?

सलाइवा निगलना स्वाभाविक प्रक्रिया है और इससे रोजा नहीं टूटता है.

रोजे के दौरान अपनी खुद की लार निगलना पूरी तरह से स्वीकार्य है. इस्लाम में इसे लेकर कोई उपदेश नहीं दिए गए हैं.

हालांकि अगर आप किसी दूसरे का सलाइवा निगलते हैं (किस के जरिए) तो इससे आपका रोजा टूट सकता है.

रोजा रखने के दौरान पार्टनर को चूमने या उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मनाही है.

रोजा रखने का उद्देश्य अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना है, जिसमें खाना, पीना और शारीरिक संबंध बनाना शामिल है.