रमजान का महीना शुरू हो चुका है. इस पाक महीने में मुस्लिम रोजा रखते हैं.
रोजा रखने के कई कठोर नियम है. कई लोगों को आपने कहते सुना होगा कि रोजा के दौरान लार या सलाइवा निगलने की भी मनाही होती है.
चलिए जानते हैं क्या सच में लार निगलने से रोजा टूट जाता है?
सलाइवा निगलना स्वाभाविक प्रक्रिया है और इससे रोजा नहीं टूटता है.
रोजे के दौरान अपनी खुद की लार निगलना पूरी तरह से स्वीकार्य है. इस्लाम में इसे लेकर कोई उपदेश नहीं दिए गए हैं.
हालांकि अगर आप किसी दूसरे का सलाइवा निगलते हैं (किस के जरिए) तो इससे आपका रोजा टूट सकता है.
रोजा रखने के दौरान पार्टनर को चूमने या उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मनाही है.
रोजा रखने का उद्देश्य अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना है, जिसमें खाना, पीना और शारीरिक संबंध बनाना शामिल है.