Photos Credits: Pinterest/social Media
हमारे पुराणों और धर्मग्रंथों में कलियुग को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामचरितमानस जैसे महाकव्य में भी तुलसी दास जी ने भविष्य यानी कलियुग का वर्णन किया है.
जिनमें से कुछ तो अब सच होने के संकेत भी मिलने लगे हैं.
चलिए आपको बताते हैं उन भविष्यवाणियों के बारे में जिसका रामचरितमानस में तुलसी दास जी द्वारा वर्णन किया गया है.
रामचरितमानस में कहा गया है कि आने वाला कल आज से कहीं ज्यादा कठिन होगा. यानी कलियुग अन्य युगों की तुलना में ज्यादा मुश्किल होगा.
जैसे-जैसे कलयुग आएगा, पाप बढ़ेंगे और इंसानियत, लोगों के संस्कार कम होते जाएंगे.
महाकव्य में यह भी बताया गया है कि कलियुग में उन लोगों को सम्मान मिलेगा जो मन, कर्म और वचन से झूठ बोलेंगे.
कलियुग में परिवार और रिश्तों की मर्यादा खत्म हो जाएगी और लोग दिन ब दिन लालची होते जाएंगे.
दूसरों की स्त्रियों के प्रति आकर्षित होने वाले लोग बुद्धिमान कहे जाएंगे. साथ ही, स्त्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों की इज्जत की जाएगी.