(Photos Credit: Pexels)
दीपावली के दिन सभी अपने घरों को बेहद खूबसूरती से सजाते है. और बिना रंगोली बनाए दिवाली की डेकोरेशन अधूरी-सी लगती है और इसका धार्मिक महत्व भी है.
आपको भी अगर रंगोली बनानी है, तो जान लीजिए कुछ ऐसी ट्रिक्स जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत के सुंदर रंगोली बना सकते हैं.
फूलों का करें इस्तेमाल. जमीन पर डिज़ाइन बनाकर अलग रंग के फूलों से भरें. यह जितना बनाने में आसान है उतना ही दिखने में खूबसूरत.
छोटी शेप से शुरु करें रंगोली बनाने की शुरुआत. पहले रंगोली का सेंटर पॉइंट बना ले फिर उससे बाहर की तरफ छोटे-छोटे डिजाइन बनाते हुए बड़ी रंगोली बना लें.
सर्कुलर शेप बनाने के लिए बडे़ और छोटे साइज के बैंगल और प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रंगोली में छोटे डिजाइन को परफेक्ट शेप देने के लिए चम्मच और ईयरबड्स को यूज़ करें.
अगर ज्यादा समय नहीं हैं तो दीयों की रंगोली बनाए. शेप बनाकर उसमें दीये रखें और पुजा के समय उसे जलाए.
स्टेंसिल की मदद लें. स्टेंसिल को जमीन पर रखकर, उसके डिजाइन पर अलग-अलग रंग डाले. ऐसा करने से कम समय में रंगोली बनाई जा सकती है.
दिवाली के समय कलश, गणेश, ओम, पद चिन्ह की रंगोली बनाना काफी शुभ माना जाता है. आप स्टेंसिल की मदद से यह 2 मिनट में बना सकते हैं.