रतन टाटा के अंतिम दर्शन

(Photos Credit: Unsplash)

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया.

लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में इकट्ठा हुए हैं.

गुरुवार शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

देशभर की कई बड़ी हस्तियां रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) पहुंची हैं.

रतन टाटा के लिए प्रेयर प्रक्रिया के बाद उनके पार्थिव शरीर को दफनाया नहीं जाएगा. 

रतन टाटा के पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

रतन टाटा बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके व्यक्तित्व, आदर्श और अनमोल विचारों से भविष्य की पीढ़ियां भी प्रभावित होंगी.