इन स्टार्टअप्स को मिली थी रतन टाटा से फंडिंग 

(Photos Credit: ratantata/instagram

रतन टाटा ने भारत ही नहीं बल्कि विदेश के भी स्टार्टअप्स में निवेश कर  उन्हें यूनिकॉन बनने का मौका दिया. रतन टाटा का मानना था कि युवा देश का भविष्य हैं और उनके आडियाज को सपोर्ट करने से ही देश का विकास होगा.

रतन टाटा ने 50 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया और उन्होंने इन कंपनियों को तब मौका तब दिया जब ये स्टार्टअप्स शुरुआती दौर में ही थे.

रतन टाटा ने 2015 में Paytm में एक करोड़ रुपये का निवेश किया था. पेटीएम आज डिजिटल पेमेंट्स के लिए जानी-मानी कंपनी है. 

CarDekho देश की दिग्गज ऑटोटेक कंपनी है. साल 2015 में टाटा ने इस कंपनी में निवेश किया था. 

Firstcry ब्रांड बच्चों के कपड़ों के लिए फेमस है. साल 2016 में इस कंपनी को भी टाटा ग्रुप से इन्वेस्टमेंट मिल चुकी है. 

Lenskart आज आंखों के चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस आदि के लिए टॉप कंपनियों में से एक है. लेंसकार्ट को भी टाटा ने फंड किया था.

CashKaro गुड़गांव स्थित स्टार्टअप है जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए शॉपिंग करने पर कैशबैक ऑफर देता है. साल 2016 में टाटा ग्रुप ने इस स्टार्टअप में पैसे लगाए थे.

हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप, Cure.fit में भी रतन टाटा ने निवेश किया है. 

रेंटल कैब कंपनी, Ola में साल 2015 में रतन टाटा ने निवेश किया था. 2019 में Ola Electric के सीरीज ए फंडिंग राउंड में भी उन्होंने निवेश किया था.