Image Credit: Social Media
चिकन, मटन, मुगलई कबाब ज्यादातर लोगों को पंसद होता है. लेकिन रतन टाटा की पसंदीदा फूड अलग ही थी. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Social Media
रतन टाटा पारसी समुदाय से थे. उनको अपनी बहन के हाथों से बनी ट्रेडिशनल पारसी खाना जैसे धोपस, साली बोटी और पातरा नी मच्छी जैसी चीजे काफी पसंद थी.
Image Credit: Social Media
रतन टाटा के फेवरेट भोजन में खिचड़ी भी शामिल था. यह भारतीय घरों में बहुत ही आम है. लेकिन इसकी सादगी और पोषण के कारण यह उनका पसंदीदा था.
Image Credit: Social Media
रतन टाटा अपनी दिन को कॉफी भी बहुत पसंद थी. वो अपनी दिन की शुरुआत कॉफी से करना पसंद करते थे.
Image Credit: Social Media
जापान की जानी मानी पारंपरिक डिश सुशी पसंद थी. इसे चावल के साथ सी फूड और हरी सब्जियों को मिलकर बनाई जाती है.
Image Credit: Social Media
रतन टाटा को साउथ इंडियन भोजन जैसे इडली, डोसा और उपमा भी काफी पसंद थे, क्योंकि ये भोजन हल्का और पचने में आसान होता है.
Image Credit: Social Media
रतन टाटा मिठाई खाने के शौकीन थे. अक्सर वे डार्क चॉकलेट का सेवन किया करते थे.
Image Credit: Social Media
मुंबई के लोकल स्टॉल पर मिलने वाली पाव भाजी भी रतन टाटा को पसंद थी. पाव भाजी को सब्जियों को मिलाकर बनाया जाता है.
Image Credit: Social Media
इसके साथ ही दिग्गज उद्योगपति को घर का बना मटन और पुलाव भी काफी पसंद था.
Image Credit: Social Media