Photos: PTI
रवि अश्विन को कितना जानते हैं? उनसे जुड़े इन सवालों के जवाब दीजिए, पता लग जाएगा!
सवाल: अश्विन ने किस बल्लेबाज को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट किया है?
जवाब: बेन स्टोक्स. अश्विन और स्टोक्स 17 बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आए हैं. अश्विन ने उन्हें 13 बार आउट किया है.
सवाल : अश्विन ने जिस मैच में डेब्यू किया था, उस मैच में उनके साथ कौनसे खिलाड़ी अपना पहला मैच खेल रहे थे?
अश्विन के साथ उमेश यादव ने छह नवंबर 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. यह मैच दिल्ली में खेला गया था.
सवाल : अश्विन ने कितनी बार टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है?
जवाब : अश्विन सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हैं. उन्होंने 10 बार यह पुरस्कार जीता है.
सवाल : टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किस टीम के खिलाफ आया?
जवाब : अश्विन ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
सवाल : अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किस मैदान पर जड़े हैं?
जवाब : अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक अपने घरेलू मैदान, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में बनाए हैं.
सवाल : अश्विन ने किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक मैच में 10 विकेट चटकाने का काम किया है?
जवाब : अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा (तीन) बार 10 विकेट चटकाए हैं.
सवाल : अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
जवाब : अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट 7 जनवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
आप इनमें से कितने सवालों के जवाब दे पाए?