UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी

र‍िजर्व बैंक ने UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है.

इसके अलावा आरबीआई ने यूपीआई पर कंवर्जेशनल पेमेंट्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा है.

यूपीआई लाइट के जर‍िए ऑफलाइन भुगतान क‍िया जा सकेगा. 

इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए पिन डालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इसके जरिए यूजर्स अपनी भाषा में बातचीत के जरिए ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

यूपीआई से प्रत‍िद‍िन ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट एक लाख रुपये है.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए UPI लाइट की सुविधा शुरू की गई थी.

UPI सिस्‍टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर करता है. UPI ऐप के जरिए आप 24x7 बैंकिंग कर सकते हैं.