Photo Credits: Pexels
स्टॉक मार्केट में पैसा डालकर फट से अमीर तो हर कोई होना चाहता है लेकिन यह उतना आसान नहीं.
कई बार लोग कुछ गलत कदम उठाकर शेयर मार्केट में बड़ी रकम गंवा भी बैठते हैं.
शेयर मार्केट को किसी पहाड़े की तरह याद करना तो मुमकिन नहीं, लेकिन ये पांच किताबें पढ़कर उसे समझा जरूर जा सकता है.
1. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर. बेन्जमिन ग्राहम की किताब है. वैल्यू इन्वेस्टिंग सीखने के लिए बेहतरीन.
2. दुनिया के सबसे सफल इनवेस्टर माने जाने वाले वॉरेन बुफे की किताब, 'द वॉरेन बुफे वे'. इस किताब से इनके दांव पेंच सीख सकते हैं.
3. वन वे अप ऑन वॉल स्ट्रीट. अमेरिका के टॉप इन्वेस्टर पीटर लिंच ने इस किताब में अपनी निजी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटिजी का खुलासा किया है.
4. मार्केट विज़र्ड्स. इस किताब के लिए जैक डी. श्वैगर ने कई बड़े ट्रेडर्स के इंटरव्यू लिए और उनके तरीकों का इसमें खुलासा किया.
रेमिनिसेंसिज़ ऑफ अ स्टॉक ऑपरेटर. दुनिया के सबसे महान स्टॉक मार्केट इंवेस्टर जेसी लिवरमोर की जीवनी है. एडविन लेफेवरे ने लिखी है.