(Image Credit: Social Media)
लोगों की पहचान उनके नाम से होती है. लेकिन कुछ ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने काम से अपना नाम बनाया है. इनके असली नाम कम ही लोग जानते हैं.
1. मंदाकिनी मंदाकिनी का असली नाम है यास्मीन जोसफ है. मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1985 में की थी. राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में काम करते वक्त राज कपूर ने उन्हें मंदाकिनी नाम दिया था.
2. रीना रॉय रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है. वह 1972 से 1985 के बीच बॉलीवुड में सक्रिय रही. उनकी मां ने उनका नाम बदलकर रूपा रॉय रखा था. लेकिन जब वह फिल्मों में आईं तो लोग उन्हें रीना रॉय के नाम से बुलाने लगे.
3. दिलीप कुमार दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान था. प्रोड्यूसर देविका रानी के कहने पर अपना स्क्रीन नाम दिलीप कुमार रखा था.
4. मधुबाला मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहन देहलवी था. लेकिन देविका रानी ने उनका नाम मधुबाला रख दिया था. ऐसा कहा जाता है कि बसंत फिल्म में उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हो कर उनका नाम मधुबाला रखा था.
5. मीना कुमारी मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था. 1939 में पहली बार विजय भट्ट की फिल्म 'लेदरफेस' में नजर आई थीं और उस फिल्म के बाद विजय भट्ट ने उनका नाम मीना कुमारी रख दिया था.
6. अर्जुन अर्जुन का असली नाम फिरोज खान था. उन्होंने महाभारत में भी अर्जुन का रोल निभाया था. इस वजह से लोग उन्हें अर्जुन नाम से पहचानने लगे.
7. जॉनी वॉकर जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था. जॉनी वॉकर हिंदी फिल्म जगत के एक जाने माने हास्य अभिनेता रहे हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
8. निम्मी निम्मी का असली नाम नवाब बानो था. उनकी फिल्मी करियर की शुरूआत 1950 में हुई थी.