प्रिंसेस डायना के पसंदीदा स्वेटर ब्लैक शीप के पीछे की कहानी

वेल्स की दिवंगत प्रिंसेस डायना को अपने स्टाइल और कपड़ों के लिए जाना जाता था. उनका हर लुक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता था. 

(Photo- Princess Diana Archive)

अब इसी कड़ी में प्रिंसेस डायना का पसंदीदा स्वेटर ब्लैक शिप नीलाम होने जा रहा है.

(Photo- Princess Diana Archive)

प्रिंसेस डायना का ब्लैक शीप स्वेटर, सोथबी में नीलामी के लिए जा रहा है. ये प्रिंसेस डायना के सबसे कीमती सामानों में से एक है.

(Photo- Princess Diana Archive)

स्वेटर में सफेद भेड़ों की लाइन के बीच एक अकेली काली भेड़ दिखाई दे रही है और इसे आमतौर पर "ब्लैक शीप" स्वेटर के रूप में जाना जाता है.

(Photo- Princess Diana Archive)

डायना को पहली बार 1981 में प्रिंस चार्ल्स से सगाई के तुरंत बाद एक पोलो मैच में स्वेटर पहने देखा गया था.

(Photo- Princess Diana Archive)

इस स्वेटर को निटवेअर लेबल वार्म एंड वंडरफुल ने डिजाइन किया था. 

(Photo- Princess Diana Archive)

माना जाता है कि काली भेड़ का पैटर्न शाही परिवार के भीतर एक बाहरी व्यक्ति होने की डायना की भावनाओं को दिखाता है.

(Photo- Princess Diana Archive)

डायना को ये स्वेटर इतना पसंद था कि हल्का सा खराब होने पर उन्होंने उसे ठीक करने के लिए वार्म एंड वंडरफुल में वापस भेज दिया.

(Photo- Princess Diana Archive)

ब्लैक स्वेटर का डिजाइन साल 1994 में बंद कर दिया गया था लेकिन 2020 में डिजाइनर जैक कार्लसन के सहयोग से इसे फिर से बनाना शुरू किया.

(Photo- Princess Diana Archive)

डायना की फैशन चॉइस ने बदलते सामाजिक माहौल और महिलाओं को लेकर जो पुरानी धारणाएं बनी हुई हैं, उन्हें तोड़ने का काम किया है.

(Photo- Princess Diana Archive)

यही कारण है कि आज भी उन्हें एक फैशन आइकन के रूप में देखा जाता है.

(Photo- Princess Diana Archive)