लॉन्च हुआ Realme का कोका कोला एडिशन
By: Mrityunjay
Realme के कोका कोला एडिशन में इसका कस्टम यूआई, आइकन पैक, डायनमिक चार्जिंग शीट, रिंगटोन, कोक बबल नोटिफिकेशन टोन के साथ बॉटल ओपनिंग शटर दिया गया है.
Courtesy-realmeindia
ये स्मार्टफोन 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले और 120hz के रिफ्रेश रेट दिया गया है.
Courtesy-realmeindia
ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट से लैस है. जो एंड्रॉइड 13 पर रन करता है.
Courtesy-realmeindia
इस फोन के पीछे की तरफ 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Courtesy-realmeindia
80 के दशक का कोका कोला कैमरा फिल्टर दिया गया है जो आपको 1980 के दशक की झलक दिखाता है.
Courtesy-realmeindia
Realme 10 Pro Coca Cola Edition 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक एक्सटर्नल कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
Courtesy-realmeindia
यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक के साथ आ रहा है.
Courtesy-realmeindia
इस स्मार्टफोन के 8GB Ram और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है.
Courtesy-realmeindia
Realme के कोका कोला एडिशन की पहली बार बिक्री 14 फरवरी से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.
Courtesy-realmeindia