रियलमी कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 11 सीरीज के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है.
Courtesy - Realme Website
इस सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus के शामिल होने की उम्मीद है.
Courtesy - Realme Website
कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग डेट के साथ ही इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में भी खुलासा कर दिया है.
Courtesy - Realme Website
Realme 11 सीरीज में 200MP का मेन कैमरा होगा. हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है कि यह किस मॉडल में मिलेगा.
Courtesy - Realme Website
फोन में सेंटर्ड पंच-होल कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा. यह 10 बिट स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2160 हर्ट्ज PWM गेमिंग को सपोर्ट करेगी.
Courtesy - Realme Website
लीक्स के मुताबिक डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होगा.
Courtesy - Realme Website
इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
Courtesy - Realme Website
हाल में टीजर से हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा हुआ था. जिसमें दिखा था कि स्मार्टफोन एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड और एक फॉक्स लेटर बैक के साथ आ सकता है.
Courtesy - Realme Website
Realme 11 सीरीज को 10 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा.
Courtesy - Realme Website