Realme ला रहा सस्ते ईयरबड्स, मिलेगा 40 घंटे का बैटरी बैकअप
Realme नया वायरलेस ईयरबड्स लेकर आने वाला है. जो Realme Buds Air 5 Pro होने वाला है.
Realme Buds Air 5 Pro एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और इमर्सिव ऑडियो के लिए हाई-बिटरेट एलडीएसी कोडेक फीचर के साथ आ सकता है.
इसे छह माइक्रोफोन से लैस किया गया है और इसमें 50dB तक का नॉइस कैंसिलेशन का दिया गया है.
इसमें TWS ईयरबड्स 11mm वूफर और 6mm प्लानर ड्राइवर्स दिया गया है. ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है.
इसमें फास्ट मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी, IPX5 स्प्लैशप्रूफ रेटिंग और डुअल डिवाइस पेयरिंग का फीचर दिया गया है.
इसे हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट, 40ms सुपर लो लेटेंसी, 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट और पर्सनलाइज्ड ऑडियो एल्गोरिदम से लैस किया गया है.
कंपनी Realme Buds Air 5 Pro को लेकर दावा करती है कि इसे सिंगल चार्जिंग (चार्जिंग केस के साथ) पर 40 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी इसे चीन में लॉन्च कर चुकी है, जहां पर इसकी कीमत CNY 399 (लगभग 4,700 रुपये) है. भारत में इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये होगी.
Realme Buds Air 5 Pro को स्टारी नाइट ब्लैक और सनराइज सिटी कलर ऑप्शन में लाया जाएगा.