1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme का 5G फोन, 2.5 लाख फोटो होगी स्टोर

भारतीय बाजार में आज रियलमी ने अपना दमदार 5G स्मार्टफोन  Realme Narzo 60 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. 

इसे Mediatek Dimensity 6020 चिप और प्रो वर्जन में Mediatek Dimensity 7050 SoC दिया गया है. दोनों हैंडसेट Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर रन करते हैं. 

दोनों हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही लाइटिंग-फास्ट प्रोसेसर और इमर्सिव डिस्प्ले दिया गया है. 

कैमरे की बात करें तो Narzo 60 में 64MP+2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके प्रो वेरिएंट में 100MP+2MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Realme Narzo 60 सीरीज के दोनों हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. 

रियलमी अपने इस हैंडसेट को 12GB+12GB रैम और 1TB ROM के साथ लॉन्च हुआ है. 

कंपनी दावा कर रही है कि इसमें आप ढाई लाख से ज्यादा फोटो और 4 हजार से ज्यादा वेब सीरीज स्टोर कर सकते हैं. 

इसे 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसका प्रो वर्जन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. 

Realme Narzo 60 Pro के 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और Narzo 60 की कीमत 19,999 रुपये है.