कार के टायर काले ही क्यों होते हैं?

(Photos: Unsplash)

टायर का रंग काला होना कोई डिज़ाइन नहीं बल्कि साइंस है.

टायर बनाने में रबड़ का इस्तेमाल होता है, जो असल में हल्का सफेद होता है.

इसमें 'कार्बन ब्लैक' नामक तत्व मिलाया जाता है, जिससे ये काले हो जाते हैं.

कार्बन ब्लैक टायर को मजबूत बनाता है और जल्दी घिसने से बचाता है.

यह सूरज की UV किरणों से टायर की रक्षा करता है.

इससे टायर की उम्र लंबी होती है और गर्मी सहने की ताकत भी बढ़ती है.

काले रंग के कारण गंदगी और धूल भी कम दिखती है.

यह रंग टायर की ग्रिप और ब्रेकिंग पावर में भी मदद करता है.

इसलिए दुनियाभर में सभी गाड़ियों के टायर काले ही बनाए जाते हैं.