लुई विटॉन हर साल क्यों जलाती है लाखों के बैग्स?

By-GNT Digital

आज बैग्स बनाने वाली कंपनी की लिस्ट में लुई विटॉन एक फेमस और स्थापित ब्रांड है. लेकिन लुई विटॉन कपंनी हर साल अपने लाखों के बैग्स को जलाती है. 

Courtesy : Instagram

लुई विटॉन एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो जूते, घड़ियां, ज्वेलरी, धूप का चश्मा जैसे लक्जरी फैशन आइटम बनाने के लिए लोकप्रिय है. कंपनी दुनिया भर में 460 से अधिक स्टोर के साथ 50 देशों में अपने उत्पाद बेचती है. 

Courtesy : Instagram

दरअसल, हर कपंनी अपनी ब्रांड के फायदे के लिए तरह-तरह के नियम बनाती हैं. लाखों बैग्स जलाने के पीछे लुई विटॉन कपंनी का भी एक अहम नियम है.

Courtesy : Instagram

कपंनी के इस फैसले के पीछे का कारण प्रॉडक्ट को एक्सक्लूसिव बनाए रखना है. बैग्स जला देने से वो एक्सक्लूसिव रहते हैं जिससे उनकी कीमतों में गिरावट नहीं आती है. 

Courtesy : Instagram

इतना ही नहीं अपनी ब्रांड को अन्य ब्रांड से अलग दिखाने के लिए और प्रोडक्ट को कॉपी होने से बचाने के लिए भी यह फैसला लिया जाता है. बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी यह कदम उठाती है. 

Courtesy : Instagram

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्ट को करने की एक और बड़ी वजह अमेरिका का एक कानून है जिसे 'ड्यूटी ड्रॉबैक' कहा जाता है, 

Courtesy : Instagram

इस कानून के अनुसार, अगर टैक्स का भुगतान करने के बाद अमेरिका में इम्पोर्ट की गई कोई वस्तु सीमा शुल्क की अधिसूचना के साथ नष्ट कर दी जाती है, तो ये पेमेंट कंपनी को वापस कर दिया जाता है.

Courtesy : Instagram

लुई विटॉन के बैग में बहुत अधिक टैक्स रेट है जो औसतन लगभग 15-25 प्रतिशत है, इसलिए कंपनी शुल्क वापस पाकर उनके नुकसान की भरपाई करती है.

Courtesy : Instagram

हालांकि LV के किसी भी व्यक्ति ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना ​​है कि लग्जरी ब्रांड अपने बैग्स को जलाने से पहले कर्मचारियों के लिए सेल भी आयोजित करती है. 

Courtesy : Instagram